Class KG Hindi हिंदी-‘ऊ’ की मात्रा के शब्द – ( bade ‘U’ ki matra wale Shabd, vakya, Worksheet ) Download PDF

‘ऊ’ की मात्रा वाले शब्द ( bade’U’ ki matra ke Shabd, vakya, Worksheet)


बड़ा ‘ऊ’ हिंदी वर्णमाला का छठवाँ स्वर है। यह दीर्घ स्वर होता है। इसका उच्चारण करते समय ह्रस्व ध्वनि से दोगुना समय लगता है। ‘ऊ’ की मात्रा व्यंजनों के नीचे से दाएं ओर घूमती वक्र रेखा ( ू) होती है। ‘ऊ ‘ की मात्रा की बनावट और उच्चारण का पर्याप्त अभ्यास सीखने वाले को करवाना आवश्यक है। क्योंकि यह न केवल ‘ऊ ‘ की मात्रा की मात्रा का ज्ञान करवाता है, बल्कि ‘उ ‘ की मात्रा (छोटे उ) की मात्रा से विभेद करने में मदद करता है।
‘ऊ ‘ की मात्रा का प्रयोग करते समय मात्रा को स्पष्ठ दिखाना उचित रहता है, जिससे बच्चे में मात्रा की आकृति स्पष्ठ हो सके। उचित होगा कि लिखते समय उच्चारण भी करवाया जाए। लेकिन लिखने से पहले पहचान पर कार्य करवाना चाहिए।

‘ऊ’ की मात्रा के शब्द

 

‘उ ‘ की मात्रा के बाल मैत्री शब्द जो की परिवेश में अधिक और भौतिक रूप में विद्यमान हैं-

'ऊ' की मात्रा वाले शब्द useful and child friendly

सूट टूट फूट
बूट जूट लूट
छूट
फूल धूल
भूल मूल सूल
झूलझूठ
घूस
भूल मूस चूस
जूस पूसभूख
थूक चूक घूम
सूख नूर दूर
दूब
धूपसूप
भूप धूम भूमि
चूड़ी पूड़ीदूत
भूत सूत पूत
खूब ऊन दूध
घूसा भूसा भूखा
रूपा पूरा पूजा
जूताचूहा मूली
सूली काजू राजू
झूला चाकूभालू
आलू चालू बालू
कालू झाड़ूनाखून
पतलू तूफान सूअर
सपूत पूरबसूरज
तराजू खजूर कपूर
कसूर बबूल अंगूर
चूसना थूकना लूटना
छूटना
तरबूजकबूतर
शहतूतमजदूर पतलून
मजबूत फूलदान मशहूर
अमरुद चबूतरा खरबूजा
 

 


शब्द अपने आप में अर्थ रखते हैं लेकिन बच्चे वाक्य का शाब्दिक अर्थ को अच्छी तरह ग्रहण कर पाते हैं । उदाहरण के लिए यदि हम केवल ‘सूरज’ कहते हैं तो यह शब्द उसके लिए ज्यादा प्रभावी न होगा। जितना की सूरज पूरब से निकलता है। सूरज निकलने से पहले कौन कौन जाग जाता है? इससे शब्द और इसकी मात्राओं पर सार्थक बातचीत करते व प्रश्न करते बच्चों को देखा जा सकता है।

अत्यधिक शब्दों की जानकारियों से व उनके लिखने से बच्चों को अधिक समय और अतिरिक्त बोझ महसूस होगा। अतः केवल जरूरी शब्दों पर ही कार्य करवाना उचित रहता है। जिससे बच्चे मात्रा की सरंचना और उसका उपयोग कर पाने में सक्षम हो जाएं।

 

‘ऊ’ की मात्रा के शब्द वाले वाक्य –

 

1. अनूप की कलम टूट गई।
2. चाकू से कटकर खून निकल आया।
3. वह झूला झूल रही है ।
4. गाय भूसा खा रही है ।
5. सूरज पूरब से निकला ।
6. कपड़े धूप में सूख रहे हैं ।
7. पूजा के लिए धूप ला ।
8. भालू के नाखून मजबूत थे ।
9. चाकू से आलू काट ।
10. अनूप को भूख लगी है ।
11. राजू , तरबूज और खरबूजा बेच रहा है ।
12. सूअर फूल के बगीचे में घुस गया ।
13. बालू पर चूहा बैठा है ।
14. कबूतर शहतूत खा रहा था ।
15. फूलदान में फूल सजा ।
16. झूठ बोलकर चालू मत बन ।
17. झाड़ू से धूल साफ कर ।
18. पूजा झूला झूल रही है ।
19. खजूर बहुत दूर लटके थे ।
20. तूफान से बालू उड़ रही थी ।

 

‘ऊ’ की मात्रा के आधिक्य वाली कहानी-

 

अनूप के घर पर एक चूहा रहता था। वह काजू , आलू व खजूर खा जाता था । कभी दूध गिराता तो कभी पूरी खा जाता था । एक दिन चूहे ने अनूप का जूता कुतर दिया। अनूप दुखी हुआ । फिर वह चूहेदानी ले आया । उसने चूहेदानी पर खजूर का टुकड़ा लगाया। चूहा बहुत भूखा था । वह खजूर खाने गया, और चूहेदानी में फंस गया। चूहे ने खूब जोर लगाया । नाखून मारे, लेकिन चूहेदानी टूट न पायी। वह मजबूर होकर दुबक गया । अनूप यह सब देख रहा था । उसे चूहे पर दया आई । उसने चूहे को घर से दूर छोड़ दिया। चूहा खुश होकर भाग गया।

 

‘ऊ’ की मात्रा की वर्कशीट में


• ‘ऊ’ की मात्रा की पहचान तथा उच्चारण के लिए प्रयुक्त स्थान
• ‘ऊ’ की मात्रा लगाना,
• ‘ऊ’ की मात्रा के शब्द बनाना,
• ‘ऊ’ की मात्रा वाले तुकांत शब्द बनाना,
• ‘ऊ’ की मात्रा की शब्द पहेली,
• ‘ऊ’ की मात्रा के शब्दों को छांटना,
• ‘ऊ’ की मात्रा वाले शब्दों के नाम चित्र देखकर लिखना ,
• ‘ऊ’ की मात्रा के वाक्य,
• ‘ऊ’ की मात्रा की कहानी और उस पर संभावित प्रश्न उत्तर,
• सभी शीट पर रंग भरने कार्य

 

Download PDF here part-1

 

Download PDF here part-2

 



Worksheet में परिवेश में उपलब्ध कुछ आसान शब्दों पर बार – बार अलग तरीके से जोर दिया गया है। जो की मात्रा के प्रयोग और उच्चारण का अधिक अवसर प्रदान करता है। कुछ शब्दों की सरंचना से बच्चा मिलते जुलते अधिक शब्दों का निर्माण करने का प्रयास करेगा। शिक्षक व अभिभावकों से अपेक्षा है, कि वर्कशीट को हल करने में अपना सार्थक सहयोग दें। ताकि बच्चा जल्द से जल्द ‘ऊ’ की मात्रा में निपुण हो जाए।



हमारे प्रयास आपके अनुभवों से और बेहतर हो जाते हैं। अतः अपने comments जरूर दीजिएगा। यह हमें रचनात्मक और उत्साहित बनाए रखने में मदद करता है। Facebook, Instagram, pinterest और Twitter पर हमें follow कीजिएगा।

धन्यवाद।

 

 

Related Post: 

 

हिंदी – वर्णमालाअमात्रिक शब्द
'आ' की मात्रा के शब्द‘इ’ की मात्रा
Pattern WritingAlphabets A to Z
‘ई’ की मात्रा ‘उ’ की मात्रा
‘ऊ’ की मात्रा‘ऋ’ की मात्रा
‘ए’ की मात्रा ‘ओ’ की मात्रा
‘ऐ’ की मात्रा ’औ’ की मात्रा
’अं’ की मात्रा’अः’ की मात्रा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *