‘इ’ की मात्रा के शब्द (ee ki matra wale Shabd, vakya Worksheet)
‘इ’ हिंदी वर्णमाला का तीसरा स्वर है। जो कि ह्रस्व ध्वनि वाला होता है। इसका उच्चारण करते समय कम समय लगाना चाहिए। ‘इ’ की मात्रा व्यंजनों के पीछे से दाहिने तरफ जाने वाली वक्र रेखा ( ि) होती है। जो कि अक्षर के ऊपर लगाई जाती है। छोटी ‘इ’ की मात्रा का उच्चारण बच्चे ही नहीं वरन बड़े भी कई बार बड़ी ‘ई’ की तरह कर देते हैं। अतः ऐसे में आवश्यक है, स्पष्ट और सही उच्चारण बच्चों को करवाया जाए।
शब्द जिनका वर्कशीट में प्रयोग किया गया है, वह इस प्रकार से हैं –
छोटी 'इ' की मात्रा के शब्द
दिल
तिल
मिल
हिल
खिल
दिन
गिन
बिन
पिन
रवि
छवि
कवि
किला
खिला
पिला
मिला
हिला
सिला
हिसाब
किताब
गिलास
किवाड़
सियार
डलिया
दलिया
तकिया
बिखर
शिखर
निखर
मिनट
टिकट
निकट
माचिस
मालिश
साजिश
बारिश
अखिल
सविता
विशाल
विकास
किसान
विमान
बलिदान
हिमालय
रविवार
शनिवार
गिरगिट
किशमिश
छोटी ‘इ’ की मात्रा के वाक्य (Choti ee ki matra ke Vakya )
1. आज रविवार है ।
2. अखिल घर पर है ।
3. वह किताब पढ़ रहा है।
4. वह किताब से हिरन का चित्र बना रहा है ।
5. तब एक चिड़िया आई।
6. अखिल ने चिड़िया को गिलास से पानी पिलाया।
7. चिड़िया उड़ गई।
8. अखिल दस मिनट बाद मामा के घर गया।
9. मामा ने अखिल को गिटार बजाना सिखाया ।
10. दिन ढलने वाला था ।
11. अखिल घर पर वापस आ गया।
‘इ’ की मात्रा की वर्कशीट( Choti ee ki matra ki Worksheet )
‘इ’ की मात्रा की वर्कशीट में ‘इ’ की मात्रा की पहचान तथा उच्चारण के लिए प्रयुक्त स्थान दिया गया है ताकि बच्चों में विभिन्न गतिविधियों से एक ही मात्रा का प्रयोग कर इसे समझने में सक्षम हो जाएं वर्कशीट में इ की मात्रा की पहचान, मात्रा लगाना, शब्द बनाना, तुकांत शब्द बनाना, शब्द पहेली, शब्दों को छांटना, चित्रों के नाम लिखना, इ की मात्रा के गद्यांश तथा उस पर संभावित प्रश्न दिए गए हैं। जो कि बच्चों के लिए रुचिकर साबित होंगे। साथ ही बच्चे चित्रों पर अपने मनपसंद रंग भी भर सकते हैं।
शिक्षकों व अभिभावकों से अपेक्षा है, कि वर्कशीट को हल करने में अपना भरपूर सहयोग दें। ताकि बच्चा जल्द से जल्द इ की मात्रा में निपुण हो जाए।
Worksheet में परिवेश में उपलब्ध कुछ आसान शब्दों पर बार – बार अलग तरीके से जोर दिया गया है। जो की एक की मात्रा को स्थाई ज्ञान प्रदान करने में मदद करेगी। यदि एक बार यह सरंचना बच्चे की समझ में आ गई तो वह आसानी से अन्य शब्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगा।
अपनी राय जरूर दें। क्यूंकि यह हमें प्रोत्साहित करने के साथ सुधार करने में मदद करते हैं।